भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम

राहुल गांधी का आरक्षण को लेकर दिया गया बयान निंदनीय,उनके मंसूबे को भाजपा कामयाब नहीं होने देगी: दुष्यंत गौतम

नई दिल्ली,11 सितंबर (युआईटीवी)- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर आरक्षण के मामले पर कहा कि जब सही समय आएगा,तब आरक्षण को खत्म करने के बारे में कांग्रेस पार्टी सोचेगी। उनके द्वारा दिए गए इस बयान के बाद से सियासी पारा चढ़ गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि अमेरिका में राहुल गांधी ने आरक्षण के मामले में कहा कि हम समय आने पर आरक्षण को खत्म कर देंगे,उनके इस बयान से उनकी दोहरी सोच का पता चलता है। पूरे चुनाव के दौरान वे कहते रहे कि यदि सत्ता पर भाजपा आएगी,तो वह आरक्षण को खत्म कर देगी और संविधान को बदल देगी। पीएम मोदी ने हमारी पार्टी के ओर से अनेकों बार कहा है कि आरक्षण हमारी प्रतिबद्धता है और अंबेडकर जी खुद भी आकर आरक्षण को खत्म नहीं कर सकते हैं। लेकिन,राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए गए इस बयान से कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने आ गया है। चुनाव में वह किस तरह से झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का काम कर चुकी है।

राहुल गांधी के अमेरिका में कार्यक्रमों पर दिए गए बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हमला करते हुए आज कहा कि कांग्रेस नेता के लिए देश का विभाजन करने का षड़यंत्र रचने वाली ताकतों के साथ खड़ा होना आदत बन गया है।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की देश को बाँटने का साजिश रचने वाले ताकतों के साथ खड़ा होना और देश विरोधी बयान देना आदत सी बन गई है। चाहे वह जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी के देश विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या भारत विरोधी बयान देना हो। राहुल गांधी ने वैश्विक मंचों पर हमेशा देश के सुरक्षा को खतरे में डाला है और भावनाओं को ठेस पहुँचाया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने आज खुद ही स्वीकार किया है कि आरक्षण को समय आने पर खत्म कर देंगे और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जब देश के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे,उन्होंने उस समय भी आरक्षण को खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था। कश्मीर के अंदर धारा 370 के कारण हमारे दलितों को आरक्षण नहीं मिलता था और आज जब वहाँ से धारा 370 को हटा दिया गया है,तो उन्हें आरक्षण मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर में आरक्षण को खत्म करने के लिए विपक्ष के तरफ से धारा 370 लाने का जो षड्यंत्र रचा जा रहा है,उसे भाजपा कभी भी कामयाब नहीं होने देगी।

आगे उन्होंने कहा कि आरक्षण छुआछूत पर आधारित है और जब तक छुआछूत रहेगी,आरक्षण तब तक रहेगा। आरक्षण आर्थिक आधार पर नहीं है। राहुल गांधी जो झूठ की राजनीति कर रहे हैं,भाजपा उसका पर्दाफाश जरूर करेगी। वह लोगों को झूठ बोल-बोलकर बरगलाना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी के इस बयान की सभी राजनीतिक दल निंदा करेंगे।

बता दें कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए बड़ा बयान दिया। जब उनसे पूछा गया था कि देश में जाति के आधार पर आरक्षण कब तक जारी रहेगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब देश में निष्पक्षता होगी,तब कांग्रेस आरक्षण को खत्म करने के बारे में सोचेगी,फिलहाल अभी देश में ऐसी स्थितियाँ नहीं हैं।