प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रेलवे को प्रधानमंत्री मोदी ने ₹41,000 करोड़ की 2,000 से ज़्यादा परियोजनाओं की सौगात दी

नई दिल्ली,26 फरवरी (युआईटीवी)- रेलवे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी को ₹41,000 करोड़ की 2,000 से ज़्यादा परियोजनाओं की सौगात ‘अमृत भारत योजना’ के तहत दी है,जिसमें 553 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास शामिल है। इसके साथ ही सुविधाओं में सुधार करने के लिए सिटी सेंटर विकसित करना,स्टेशन पर रूफटॉप प्लाजा विकसित करना शामिल है। रेलवे बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को कुछ परियोजनाएँ समर्पित किए।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास ‘प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत किया। 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इसके अलावा लगभग 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की आधारशिला भी प्रधानमंत्री 24 राज्यों में रखेंगे। इसमें मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन और 105 ब्रिज,राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशन और 108 ब्रिज, बिहार के 33 रेलवे स्टेशन और 72 ब्रिज शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर अपर कहा कि आज का कार्यक्रम नए भारत के नए कार्य संस्कृति (वर्क कल्चर) का चिह्न है। जो भी कार्य आज के समय में भारत कर रहा है,वह अप्रत्याशित रफ्तार से कर रहा है। आज के भारत ने छोटे सपने के बजाय बड़े सपने देखना शुरू कर दिया है और उन सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम में लगे हुए हैं। ये नए विकसित भारत का संकल्प है।


रेलवे ने रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और अंडरपास (आरयूबी)का निर्माण क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किया है। मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 92 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और अंडरपास (आरयूबी) उत्तर भारत में बनने वाले हैं,जिनमें से 1 हिमाचल प्रदेश में,1 जम्मू-कश्मीर में,4 दिल्ली में,13 पंजाब में,17 हरियाणा में,56 उत्तर प्रदेश में शामिल हैं। इनकी संख्या मुरादाबाद में 2,अंबाला में 7,फिरोजपुर में 10, दिल्ली में 30 और लखनऊ मंडल में 43 है।

अमृत भारत स्टेशन योजना को 6 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था,जिसके तहत देशभर के 1300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के लिए विभिन्न सुविधाओं जैसे वेटिंग रूम, कैफेटेरिया,रिटेल सुविधाएँ इत्यादि को मास्टर प्लान बनाकर बढ़ाया जाना है।

दिव्यांगजन के लिए भी स्टेशनों पर कई सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। देशभर में रोजाना भारतीय रेलों के माध्यम से 2 करोड़ और सालाना 800 करोड़ यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा रेलवे के जरिए अरबों रुपए की माल ढुलाई भी की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *