राजनाथ सिंह ने होनोलूलू में अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान मुख्यालय का किया दौरा

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को हवाई द्वीप की राजधानी होनोलूलू में अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान के मुख्यालय का दौरा किया।

वाशिंगटन डीसी से हवाई द्वीप पहुंचे राजनाथ सिंह का स्वागत वहां कमान के कमांडर एडमिरल जॉन एक्वि लिनो ने किया।

अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान और भारतीय सेना के बीच संयुक्त अभियान, प्रशिक्षण और अन्य कई गतिविधियों में व्यापक साझेदारी है।

राजनाथ सिंह ने स्वदेश वापस लौटने से पहले हवाई में अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान के मुख्यालय, प्रशांत बेड़े और प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया।

वह इस संक्षिप्त दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्मारक और अमेरिका प्रशांत सेना और वायु सेना के मुख्यालय भी जायेंगे।

सोमवार को वाशिंगटन डीसी में राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन तथा विदेश मंत्री एंटनी ब्िंलकेन की मौजूदगी में वहां के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल बैठक की।

इसके बाद 11 अप्रैल को दोनों देशों के विदेश मंत्री तथा रक्षा मंत्रियों के बीच टू प्लस टू बैठक हुई। इस बैठक से पहले राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री के साथ पेंटागन में द्विपक्षीय वार्ता की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *