रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी और करण जौहर ऑस्ट्रेलियाई संसद में देंगे भाषण

मुंबई,12 अगस्त (युआईटीवी)- बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी तथा फिल्म मेकर करण जौहर ऑस्ट्रेलियाई संसद में 13 अगस्त को भाषण देंगे। दरअसल,15 अगस्त से मेलबर्न में 15 वां वार्षिक मेलबर्न का इंडियन फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफएम) शुरू होने जा रहा है। दोनों स्टार इस अवसर पर लोगों को संबोधित कर उन्हें सिनेमा और यहाँ के संस्कृति (कल्चर) से रूबरू करवाएँगे।

अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने इस फेस्टिवल में निमंत्रण को लेकर कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के मध्य सिनेमा के जरिए बढ़ते सांस्कृतिक संबंधों के बारे में बात करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात होगी।

इस समय दुनिया भर में हिंदी,पंजाबी,गुजराती,तमिल,तेलुगु,कन्नड़,मलयालम,बंगाली,मराठी,ओडिया,असमिया तथा अन्य भाषाओं से बना भारतीय सिनेमा पॉप कल्चर को आकार देने में सबसे आगे है। हमारी फिल्में तथा हमारा टैलेंट वैश्विक स्तर (ग्लोबल लेवल ) पर अपनी छाप छोड़ने में कामयबी हासिल कर रही है।

अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा कि दुनिया भर में भारतीय सिनेमा खुशी का संचार करता है। लोगों के जीवन में हमारी फिल्में खुशियाँ लाती और रंग भरती हैं। मैं एक कलाकार हूँ और यह देखकर मुझे खुशी होती है कि हमारी फिल्मों से लोग अलग-अलग भावनाएँ जैसे- हँसी,उत्साह,प्यार तथा दर्द को महसूस करते हैं। लोगों को हमारी फिल्में एक यात्रा पर ले जाती हैं,जहाँ वे अपनी भावनाओं को महसूस कर सकते हैं तथा वे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभारी हूँ।

कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों,संसद सदस्यों एवं विभिन्न मंत्रियों के ऑस्ट्रेलियाई संसद में मुख्य भाषण में शामिल होने की उम्मीद है।

फिल्म मेकर करण जौहर ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने को लेकर मैं बहुत उत्साहित और रोमांचित हूँ। यह देखना अविश्वसनीय है कि हम जो कहानियाँ एक इंडस्ट्री के रूप में बनाते हैं, वह कितनी दूर तक जाती हैं और यह क्षण भारतीय सिनेमा के बढ़ते प्रभाव को प्रमाणित कर रही है।

आगे उन्होंने सदन और संसद के सदस्यों का इस निमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया है।

फेस्टिवल के डायरेक्टर मीतू भौमिक ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी तथा फिल्म मेकर करण जौहर का ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में मुख्य वक्ता के रूप में होना फेस्टिवल के बढ़ते प्रभाव और मान्यता का प्रमाण है।

15 अगस्त से फेस्टिवल शुरू हो रहा है और 25 अगस्त को इसका समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *