ब्रिस्बेन, 14 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि भारत के रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 700-800 विकेट ले सकते हैं। मुरलीधरन ने साथ ही कहा कि आस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन शायद वहां तक न पहुंचें। मुरलीधरन ने फॉक्स स्पोटर्स के माइकल वॉन के साथ बात करते हुए कहा, “अश्विन के पास शानदार मौका है क्योंकि वे महान गेंदबाज हैं। इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि कोई भी युवा गेंदबाज 800 तक जा सकता है।”
उन्होंने कहा, “नाथन लॉयन शायद वहां तक पहुंचने के लिए काफी नहीं हैं। वह 400 के करीब हैं लेकिन उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए काफी ज्यादा मैच खेलने होंगे।”
लॉयन शुक्रवार से गाबा में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट मैच में शिरकत करेंगे जो उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा।
वहीं लॉयन के हमवतन पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न को लगता है कि लॉयन 600-650 विकेट ले सकते हैं।
वार्न ने हेराल्ड सन में अपने कॉलम में लिखा, “अगर वह अपने आपको चोटों से मुक्त रखते हैं तो मुझे लगता है कि वह अगले पांच साल और खेल सकते हैं। इसका मतलब है कि वह 50 टेस्ट मैच और खेल लेंगे और अगर वह हर मैच में चार विकेट भी लेते हैं तो 200 और विकेट होते हैं, यह 250 भी हो सकते हैं।”