शेयर बाजार

आरबीआई के नतीजे आने पर शेयर बाजार में लौटी तेजी

मुंबई, 9 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आने के बाद घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार में तेजी लौटी। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में आरंभिक कारोबार में जो गिरावट आई थी उसके बाद सुधार देखने को मिला। पूर्वान्ह 10.31 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 168.52 अंकों यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 40,351.19 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 46.20 अंकों यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 11,880.80 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 43.58 अंकों की तेजी के साथ 40,226.25 पर खुला और 40,378.32 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 40,066.54 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 17.45 अंकों की तेजी के साथ 11,852.05 पर खुला और 11,883.30 तक चढ़ा जबकि इससे पहले निफ्टी का निचला स्तर 11,805.20 रहा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षणों का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिल सकता है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण दिखने लगे हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा मजबूती है।

उन्होंने कहा कि खाद्यान्नों के उत्पादन में देश में नया रिकॉर्ड बन सकता है। शक्ति कांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि मानसून बेहतर रहने और खरीफ फसलों रकबा बढ़ा है और रबी फसलों का भी आउटलुक अच्छा है जिससे खाद्यान्नों के उत्पादन में नया रिकॉर्ड बन सकता है।

इससे पहले आरबीआई गवर्नर ने प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट को चार फीसदी पर स्थिर रखने के एमपीसी के फैसले की घोषणा की। रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालिक कर्ज देता है। वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *