नई दिल्ली, 5 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रितुराज गायकवाड ने स्पोर्ट्स मार्केटिंग फर्म-बेसलाइन वेंचर्स के साथ मल्टी-इअर कांट्रेक्ट किया है। बेसलाइन वेंचर्स अब रितुराज से जुड़े एक विज्ञापन को मैनेज करेगा।
23 साल के रितुराज ने 2016 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। तब से लेकर आज तक रितुराज ने टॉप ऑर्डर में छह शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने रितुराज को 20 लाख रुपये में हासिल किया था और इस खिलाड़ी इस साल यूएई में टीम के लिए अंतिम तीन मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए।
रितुराज और बेसलाइन वेंचर्स के प्रबंध निदेशक तुहिन मिश्रा ने इस करार पर खुशी जाहिर की है।