Supaul : View of areas heavily affected by flood, in Supaul

बिहार में नदियां उफान पर, कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा

पटना, 9 अगस्त (युआईटीवी)। बीते कुछ समये से जिले में लगातार हो रही बारिश और नेपाल में हो रही बारिश के कारन नदियां अपने उफान पर आ चुकी ह। गंगा, कोशी, गंडक और बागमती नदी के जलस्तर से ऊपर जा रही है जिसके कारन कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा ह।
बिहार में बागमती, कोसी, कमला जैसी नदियां का जलस्तर ऊपर होने के कारन। उत्तर बिहार में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।
पटना में गंगा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान को छुने के बेहद करीब पहुंच गया है।
बिहार के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक गंडक नदी का जलस्तर 2.86 लाख क्यूसेक वही कोसी नदी का जलस्तर 1.95 लाख पहुंच गया है, जो की खतरे की घंटी को बार बार बता रहा है।
वही दूसरी तरफ नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारन गंगा, बागमती, कमला, गंडक जैसी नदिया खतरे के निशान को पार कर गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बतया जा रहा है की पूरे उत्तर बिहार में बुधवार को बज्रपात की आशंका बनी रहेगी। जिस वजह से खतरा और भी बढ़ता जा रहा ह।

Supaul : View of areas heavily affected by flood, in Supaul

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *