तेजस्वी यादव

राजद ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणापत्र किया जारी,24 ‘जनवचन’ का किया वादा

पटना,13 अप्रैल (युआईटीवी)-राष्ट्रीय जनता दल (राजद ) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राजद ने अपने इस घोषणा पत्र का नाम “परिवर्तन पत्र” दिया है। राजद नेता तेजस्वी यादव,अब्दुल बारी सिद्धकी और जगदानंद सिंह ने घोषणा पत्र का अनावरण किया। ‘परिवर्तन पत्र’ के नाम से घोषणा पत्र का जारी करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो बात कहते हैं, उसे पूरा कर के भी दिखाते हैं। इसमें 2024 में मुख्य घोषणा के तौर पर 24 जनवचन हैं।

देश भर में 1 करोड़ नौकरी देने का वादा,बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा राजद के घोषणा पत्र की प्रमुख बातों में किया गया है। देश में 15 अगस्त से बेरोजगारी हटाने का काम शुरू करने तथा सरकारी नौकरी देने का काम शुरू करने की घोषणा,70 लाख पदों का सृजन करने की घोषणा राजद के घोषणा पत्र में की गई है।

15 अगस्त से बेरोजगारों को आजादी मिलने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव इ़ंडिया गठबंधन जीतती है और केंद्र में सरकार बनाने में कामयाब होगी तो रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा।

उन्होंने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा किया। आगे उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो कुल 𝟏 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। जिसमें 𝟑𝟎 लाख रिक्त पदों पर इसी 𝟏𝟓 अगस्त से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और 𝟕𝟎 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि गरीब महिलाओं को आने वाले रक्षाबंधन के दिन से प्रतिवर्ष एक लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने का कार्य किया जाएगा। राज्यसभा सांसद मनोज झा,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी इस मौके पर वहाँ उपस्थित थे।

इससे पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, महँगाई,गरीबी,बेरोजगारी,नौकरी के बारे में मैं लंबे समय से बोलता आ रहा हूँ,लेकिन जन मुद्दों और काम की बात का प्रधानमंत्री ध्यान नहीं देते हैं। उन्हें तो बस अपने मन की बात सुनानी है।

आगे उन्होंने कहा कि बिहार को उन्होंने 10 वर्षों में क्या दिया है ? अपने वादे उन्होंने पूरे क्यों नहीं किए? इन पर वे कुछ भी नहीं बोलते हैं। वे इधर-उधर की बातें कर मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का काम करते हैं। लेकिन बिहार की जनता बहुत समझदार है।

फिलहाल,लोक सभा में राजद का एक भी सांसद नहीं है। पार्टी को पिछले चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी।

आरजेडी के 24 जन वचन:

1) एक करोड़ नौकरियाँ

2) बिहार को विशेष राज्य का दर्जा

3) विशेष पैकेज

4) 500 रुपये में गैस सिलेंडर

5) 200 यूनिट फ्री बिजली

6) सेना एवं अर्द्ध सैनिक बल

7) रेलवे

8) एयरपोर्ट

9) मंडल कमीशन

10) फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) एवं स्वामीनाथन रिपोर्ट

11) सामाजिक न्याय- जातिगत जनगणना

12) महिला सशक्तिकरण

13) कानून और व्यवस्था

14) औद्योगिक इकाइयों की सहायता

15) स्टार्टअप इनक्यूबेटर

16) फ्रंटलाइन कार्यकर्ता को मजबूत करना

17) गरिमा और आर्थिक अवसर

18) महिला सशक्तिकरण

19) कानून और व्यवस्था

20) आरक्षण

21) राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन

22) पुरानी पेंशन बहाली (ओल्ड पेंशन स्कीम )

23) फिल्म और टीवी प्रशिक्षण और फिल्म सिटी का निर्माण

24) धरोहर और पर्यटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *