नयी दिल्ली, 10 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- कच्चे तेल की कीमतों में तेज उबाल के दबाव में भारतीय मुद्रा टूटकर 77.87 रुपये प्रति डॉलर पर आ गई।
रेलीगेयर ब्रोकिंगमें कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च की उपाध्यक्ष सुगंधा सचदेवा ने कहा कि वैश्विक बाजार में कच्चा तेल तीन माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इससे महंगाई बढ़ने का दबाव और बढ़ गया है जिससे भारतीय मुद्रा पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।
रुपये के अल्प अवधि में 78.20 रुपये प्रति डॉलर तथा मध्यम अवधि में 78.50 रुपये प्रति डॉलर तक गिरने की आशंका है।