मास्को, 13 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- रूसी नौसेना को 2022 में 46 युद्धपोत और सहायक पोत प्राप्त होंगे, इस बात की जानकारी नौसेना के कमांडर-इन-चीफ निकोले येवमेनोव से मिली है। उन्होंने कहा कि वैश्विक सैन्य-राजनीतिक स्थिति के लिए रूस के पास एक मजबूत और संतुलित बेड़ा होना आवश्यक है।
येवमेनोव ने रविवार को रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर सेंट पीटर्सबर्ग में दो डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों को बनाने का कार्य शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखाई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने रूसी नौसेना के लिए कम से कम 70 प्रतिशत आधुनिक जहाजों की हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की इच्छा को दोहराया।