नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन के नए वेरिएंट के लॉन्च की घोषणा की। सैमसंग ने कहा है कि उसने इस फोन के 6जीबी-128जीबी वेरिएंट के लिए भारत में 17,499 रुपये की कीमत तय की है।
साथ ही कम्पनी ने आईसीआईसीआई बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने और ईएमआई ट्रांजेक्शन चुनने पर 750 रुपये की अतिरिक्त छूट भी देने का फैसला किया है।
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडीप्लस इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
इस फोन में लेटेस्ट इक्सिनोस 850 चिपसेट लगा है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 48एमपी का है जबकि इसमें 13एमपी का सेल्फी सेंसर है।
यह डिवाइस 15वॉट फास्ट चार्जिग सपोर्ट करता है।