लॉस एंजेलिस, 30 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- हॉलीवुड अभिनेत्री स्कार्लेट जोहान्सन और कॉमेडियन कॉलिन जोस्ट एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं। चैरिटी मिल्स ऑन व्हील्स द्वारा इंस्टाग्राम पर इस खबर की पुष्टि की गई है। कोविड-19 महामारी के द्वारा वयस्कों को सहायता दिए जाने के इस समूह के प्रयास को नव-विवाहित जोड़े का समर्थन मिला है।
समूह की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा गया है, “हम यह जानकारी देते हुए बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं कि स्कार्लेट जोहान्सन और कॉलिन ने इस हफ्ते एक निजी समारोह में अपने परिजनों व करीबियों की उपस्थिति में शादी कर ली है। इस दौरान सीडीसी द्वारा निर्देशित सुरक्षा उपायों का ध्यान रखा गया।”
इसमें आगे कहा गया, “इस मुश्किल घड़ी में कमजोर वृद्धजनों की मदद कर उनकी जीवनशैली में कुछ अंतर लाना ही इनकी वेडिंग विश रही है और इन्होंने मील्स ऑन व्हील्स अमेरिका को अपना समर्थन प्रदान कर ऐसा किया है। आप भी लिंक पर क्लिक कर डोनेशन के माध्यम से इस नव-विवाहित जोड़े की खुशी में शामिल होइए।”