मुंबई, 22 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत मंगलवार को कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। वैश्विक बाजार में बीते सत्र में आई गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ है। सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे पिछले सत्र से 356.29 अंकों यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 37,677.85 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी बीते सत्र से 123.40 अंकों यानी यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 11,127.15 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 166.57 अंकों की तेजी के साथ 38,200.71 पर खुला और 38,209.97 तक चढ़ा लेकिन जल्द ही लुढ़ककर 37,662.07 पर आ गया। बीते सत्र में सेंसेक्स 812 अंक लुढ़का था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 51.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,301.75 पर खुला और 11,302.20 तक चढ़ा लेकिन उसके बाद बिकवाली के दबाव में फिसलकर 11,107.35 पर आ गया।