मुंबई, 15 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरूआती कारोबार के दौरान तेजी का रुझान बना रहा। सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी भी बढ़त के साथ 11,500 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे पिछले सत्र से 198.96 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 38,955.59 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 60.80 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 11,500.85 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 148.04 अंकों की बढ़त के साथ 38,904.67 पर खुला और 39,013.06 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,847.70 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 47.15 अंकों की तेजी के साथ 11,487.20 पर खुला और 11,510.55 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,462.70 रहा।
बाजार के जानकारों ने बताया कि वॉल स्ट्रीट से मिले सकारात्मक संकेतों से शेयर बाजार में तेजी बनी हुई थी। बीते सत्र में अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ जिससे मंगलवार को एशियाई बाजारों में मजबूती बनी हुई थी।