मुंबई, 14 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- संसद के मानसून सत्र के सोमवार को आरंभ होने से पहले घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी भ्ी 90 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 11,550 के ऊपर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे पिछले सत्र से 352.07 अंकों यानी 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 39,206.62 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 91.20 अंकों यानी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 11,555.65 पर बना हुआ था।
एशिया के अन्य बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी का रुझान बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 218.96 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 39,073.51 पर खुला और 39,211.34 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 75.70 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 11,540.15 पर खुला और 11,557.70 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,528.55 रहा।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सावधानी के कदमों के बीच सोमवार को संसद का मानसून सत्र आरंभ हुआ जो एक अक्टूबर तक चलेगा।