मुंबई, 10 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 15,200 के उपर चला गया। वैश्विक बाजारों से मिले उत्साहवर्धक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था।
सेंसेक्स सुबह 9.25 बजे बीते सत्र से 288.71 अंकों यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 51,314.19 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 92.90 अंकों यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 15,191.30 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 379.20 अंकों की बढ़त के साथ 51,404.68 पर खुला और 51,430.43 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 51,314.02 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 103.75 अंकों की तेजी के साथ 15,202.15 पर खुला और 15,218.45 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,183.05 रहा।
बांड यील्ड में नरमी से शेयर बाजार के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है और एशिया के अन्य बाजारों में जोरदार तेजी से घरेलू शेयर बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला है।