मुंबई, 21 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)-विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को तकरीबन सपाट कारोबार चल रहा था। हालांकि बाजार की शुरूआत थोड़ी कमजोरी के साथ हुई लेकिन बाद में प्रमुख संवेदी सूचकांक हरे निशान के साथ बने हुए थे। सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स महज 4.08 अंकों की बढ़त के साथ 38,849.90 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 11,524.45 पर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 33.13 अंकों की कमजोरी के साथ 38,812.69 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,939.82 रहा, जबकि निचला स्तर 38,802.85 रहा।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से तकरीबन सपाट 11,503.80 पर खुला और 11,530.90 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान 11,492.15 तक फिसला।