बंबई स्टॉक एक्सचेंज

सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी ने लगाई 100 अंकों की छलांग

मुंबई, 24 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू बाजार मंगलवार को फिर गुलजार हुआ। निफ्टी ने पहली बार 13,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ा और सेंसेक्स भी 44,341 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। निफ्टी ने 13,000 के ऊपर से ही कारोबार की शुरूआत की। आरंभिक कारेाबार के दौरान सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी ने भी 100 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई। दोनों सूचकांकों ने नई उंचाइयां बनाईं। जानकार बताते हैं कि कोरोनावायरस वैक्सीन की प्रगति से शेयर बाजार में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।

सुबह 9.57 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 309.09 अंकों यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 44,386.24 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 91.65 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 13,018.10 पर बना हुआ था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) को मुंख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर राज्यों में कोरोना महामारी के हालात की समीक्षा करेंगे।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 264.04 अंकों की तेजी के साथ 44,341.19 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,442.09 तक उछला जोकि सेंसेक्स का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। हालांकि इसका निचला स्तर 44,247.12 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 76.59 अंकों की बढ़त बनाकर रिकॉर्ड ऊंचाई 13,002.60 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,033.70 तक उछला, जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,978. रहा।

बाजार के जानकार बताते हैं कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों से एशियाई शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है। उधर, कच्चे तेल के दाम में भी तेजी का रुख बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *