मुंबई, 27 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूत कारोबारी रुझानों के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांकों में एक फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 377 अंक चढ़कर 40,522 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 122 अंकों की बढ़त के साथ 11,889 पर ठहरा। बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के साथ-साथ पावर और पूंजीगत वस्तुओं में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मजबूत रहा।
सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 376.60 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 40,522.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 121.65 अंकों यानी 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 11,889.40 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 53.58 अंकों की तेजी के साथ 40,199.08 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 40,555.60 तक उछला, जबकि निचला स्तर 39,978.39 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 39.35 अंकों की तेजी के साथ 11,807.10 पर खुला और 11,899.05 तक उछला, जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,723 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक 243.07 अंकों यानी 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 14,953.72 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 89.72 अंकों यानी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 15,090.43 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी रही, जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में कोटक बैंक (12.17 फीसदी), नेस्ले इंडिया (6.01 फीसदी), एशियन पेंट (5.64 फीसदी), बजाज फाइनेंस (4.89 फीसदी) और एनटीपीसी (4.13 फीसदी) शामिल रहे।
जबकि सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टीसीएसव (2.09 फीसदी), ओएनजीसी (1.91 फीसदी), इन्फोसिस (1.79 फीसदी), एचडीएफसी (1.66 फीसदी) और एसबीआईएन (1.09 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 14 सेक्टरों में तेजी रही जबकि पांच सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में बैंक इंडेक्स (3.53 फीसदी), पावर (2.06 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.00 फीसदी), वित्त (1.80 फीसदी) और उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुएं एवं सेवाएं (1.70 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में उर्जा (0.81 फीसदी), तेल व गैस (0.69 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.51 फीसदी), युटिलिटीज (0.49 फीसदी) और इंडस्ट्यिल (0.48 फीसदी) व धातु (0.48 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 3,131 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1336 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,611 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 184 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।