BSE Sensex

सेंसेक्स 155 अंक फिसलकर 49,591 पर बंद हुआ, 14,835 पर निफ्टी

मुंबई, 10 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- कोरोना के गहराते कहर के चलते घरेलू शेयर बाजार में बीते सत्रों से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया। सेंसेक्स बीते सत्र से 155 अंकों की गिरावट के साथ 49,591 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 39 अंक फिसलकर 14,835 पर ठहरा। मेटल और पावर सेक्टरों में बिकवाली का दबाव रहा, जबकि हेल्थेकेयर में जोरदार लिवाली रही। देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के कारण कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधात्मक कदम उठाए गए हैं, ताकि वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाई जाए। सेंसेक्स बीते सत्र से 154.89 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 49,591.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 38.95 अंकों यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,834.85 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 2.82 अंकों की कमजोरी के साथ 49,743.39 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,461.01 तक फिसला जबकि इस सेंसेक्स का उपरी स्तर 49,906.91 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 8.85 अंकों की बढ़त के साथ 14,882.65 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,785.85 तक फिसला जबकि इसका उपरी स्तर 14,918.45 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 15.64 अंकों की गिरावट के साथ 20,762.17 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 147.28 अंकों यानी 0.69 फीसदी की तेजी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में सनफार्मा (3.69 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (2.75 फीसदी), टेक महिंद्रा (2.37 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.48 फीसदी) और टाइटन (1.14 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, गिरावट वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस (3.12 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (2.16 फीसदी), एनटीपीसी (2.10 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.94 फीसदी) और हिंदुस्तुान यूनीलीवर (1.79 फीसदी) शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *