मुंबई, 22 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- कमजोर कारोबारी रुझानों के चलते सेंसेक्स शुक्रवार को सत्र के आरंभ में 250 अंकों से ज्यादा फिसला और निफ्टी में भी 60 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट आने से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ था। सेंसेक्स 49,400 के नीचे कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे पिछले सत्र से 250.34 अंकों यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 49,374.42 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 64.05 अंकों यानी 0.44 फीसदी की कमजेारी के साथ 14,526.30 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 29.81 अंकों की कमजोरी के साथ 49,594.95 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,361.22 जबकि फिसला जबकि सेंसेक्स का उपरी स्तर 49,641.42 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 6.95 अंकों की कमजोरी के साथ 14,583.40 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,522.10 तक फिसला जबकि इसका उपरी स्तर इस दौरान 14,612.10 रहा।