न्यूयार्क, 1 सितम्बर (यूआईटीवी/आईएएनएस) अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रही छह बार की यूएस ओपन चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने कहा कि लगभग 41 साल की उम्र में उनके पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है। सेरेना ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरे पास कोई सवाल है।”
उन्होंने विश्व की नंबर दो खिलाड़ी एनेट कोंटावेट को आर्थर ऐश स्टेडियम में बुधवार को 7-6(4), 2-6, 6-2 से हरा दिया। अपने शानदार करियर का आखिरी एकल मैच खेल रही सेरेना इस मुकाबलों में अपने हाल के मैचों से बेहतर खेलती नजर आयीं।
लगातार दूसरे मैच में सेरेना की विपक्षी खिलाड़ी नाजुक मौकों पर परिस्थितियों से तनाव में नजर आयीं और गलतियां कर बैठीं। सेरेना अपने से 78 स्थान ऊपर की खिलाड़ी के मुकाबले बेहतर स्थिति में दिखाई दीं।
सेरेना ने जीत के बाद कहा, “मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है। मुझे दर्शक पसंद हैं। मैं एक अच्छी खिलाड़ी हूं, मुझे चुनौतियां पसंद हैं और मैं इनका सामना करने के लिए तैयार हूं।”
उन्होंने कहा, “पिछले कुछ टूर्नामेंटों में मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन मैं अच्छे से अभ्यास कर रही थी और मुझे खुशी है कि मेरा अभ्यास इन मैचों में दिखाई दे रहा है।”
सेरेना के इस मुकाबले को देखने के लिए 29,959 दर्शक मैजूद थे जिसमें गोल्फ के लीजेंड टाइगर वुड्स और उनकी बड़ी बहन वीनस मौजूद थे।
सेरेना का सभी ग्रैंड स्लैम के दूसरे राउंड में 75-2 का शानदार रिकॉर्ड है।