Kariya

अंगद ओझा की फिल्म ‘करिया’ की शूटिंग शुरू

पटना/मुंबई, 14 अप्रैल(युआईटीवी/आईएएनएस)-अभिनेता अंगद ओझा की आने वाली फिल्म ‘करिया’ की शूटिंग भव्य मुहूर्त के बाद शुरू हो गई है। इस फिल्म के फस्र्ट लुक को भी जारी कर दिया गया है, जिसमें अंगद ओझा एक्शन आवतर में नजर आ रहे हैं। लेखक, निर्देशक, निर्माता अंगद ओझा की आने वाली फिल्म ‘करिया’ के जारी फस्र्ट लुक में ओझा काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं। ओझा ने बताया कि यह फिल्म दो भाषाओं तेलुगू तथा भोजपुरी में बन रही है। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि के मौके पर इस फिल्म का शूटिंग प्रारंभ कर दिया गया है।

फस्र्टलुक में अंगद ओझा एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। बेहतरीन बॉडी और हाथ मे हथियार लिए ओझा आकर्षक लग रहे हैं।

शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्रीज के बैनर तले बन रही फिल्म में अंगद ओझा के साथ जोया खान, आएसा कश्यप की रोमांटिक केमेस्ट्री दिखाई देंगी। साथ ही साथ प्रमुख भूमिका में मनोज टाइगर, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, आयज खान भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगें ।

फिल्म के संगीतकार विजेन्द्र पॉल हैं, जबकि कला राजीव और प्रचारक सोनू निगम हैं।

इससे पहले अभिनेता व निर्देशक अंगद ओझा ने भोजपुरी फिल्म ‘वायरस’ बनाई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *