नई दिल्ली, 1 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने भोपाल शूटिंग अकादमी में तीन मार्च से होने वाले शॉटगन ट्रायल को शहर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्थगित कर दिया है। एनआरएआई ने अपनी वेबसाइट पर सर्कुलर पोस्ट कर कहा, “कोरोना के अचानक बढ़ रहे मामले को देखते हुए भोपाल में तीन मार्च से होने वाले ट्रायल (तीसरा और चौथा) को स्थगित करने का फैसला किया है। इसकी नई तारीखों और आयोजन स्थल जल्द ही बताए जाएंगे।”
एक शॉटगन शूटर ने बताया कि इटली में सात से 17 मई तक होने वाले लोनाटो विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम का चयन करने के उद्देश्य से ट्रायल का आयोजन किया जाना था।
देश में लॉकडाउन के बाद शुरु हुई खेल गतिविधियों के बाद शॉटगन ट्रायल का स्थगित होना ऐसा पहला मामला है।
एनआरएआई नई दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रंेज में 19 से 29 मार्च तक विश्व कप का आयोजन कराएगी। संघ ने इसके लिए 57 निशानेबाज की टीम चुनी है। इस टूर्नामेंट के लिए शिविर पांच मार्च से यहीं होना था।