मुंबई, 9 अप्रैल(युआईटीवी/आईएएनएस)- अभिनेत्री श्रुति उल्फत टेलीविजन धारावाहिक ‘पिंजरा खूबसूरती का’ के कास्ट में शामिल हो गई हैं। वह फैशन टायकून और समाज सेविका विशाखा राजवंशी का किरदार निभाएंगी। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “विशाखा का किरदार कुछ ऐसा है, जो अपनी जिंदगी में काफी मुश्किल हालातों में से होकर गुजरी हैं और उन सभी का बेहतरी से सामना भी किया है। अब चूंकि उसके पास पावर है इसलिए वह संघर्षो से जूझ रही महिलाओं की मदद करना चाहती है ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सके। वह महिलाओं को सशक्त बनाना चाहती हैं और इसी काम के लिए उसने एक एनजीओ की शुरुआत की है।”
श्रुति ने बताया कि उनका किरदार शो में एक ट्विस्ट लेकर आएगा। विशाखा को मयूरा की मदद करते दिखाया जाएगा, जिसे रिया शर्मा निभा रही हैं।
‘पिंजरा खूबसूरती का’ में साहिल उप्पल भी शामिल हैं। इसे कलर्स पर प्रसारित किया जाता है।