मुंबई, 2 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना-स्टारर ‘मिशन मजनू’ 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
रोनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी) और अमर बुटाला और गरिमा मेहता द्वारा निर्मित और शांतनु बागची द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक जासूसी थ्रिलर है।
यह फिल्म 1970 के दशक पर आधारित है जिसमें सिद्धार्थ पहली बार एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो भारत के संचालन का नेतृत्व करता है।
जहां फिल्म दक्षिण अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड की शुरूआत है, वहीं इसमें शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी हैं।