मुंबई, 16 सितंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने मंगलवार को कहा कि वह बड़ी होकर जया बच्चन की तरह बनना चाहती हैं, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद भी हैं। उन्होंने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह बात कंगना रनौत के बयान के संदर्भ में कही।
जया बच्चन के समर्थन में उतरीं सोनम कपूर ने अपने सत्यापित ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया।
उन्होंने कहा, “मैं बड़ी होकर उनके जैसा बनना चाहती हूं।”
35 वर्षीय अभिनेत्री के ट्वीट पर नेटिजेंस ने सवाल उठाते हुए कहा कि वह 35 साल की उम्र में और कितना ‘ग्रो’ होना चाहती हैं।
एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा, “और कितना ग्रो करेंगी, आप वैसे भी आंटी हो चुकी हैं। क्या आप खुद को 16 साल की समझती हैं और हां, सीधे कहिए कि आप ड्रग और जया जैसी अपराधी का समर्थन करना चाहती हैं।”
एक अन्य यूजर ने कहा, “कौन सी क्लास में पढ़ती हैं आप?”