सोफी डेविने

सोफी डेविने ने महिला टी-20 में लगाया सबसे तेज शतक

ऑकलैंड, 14 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सोफी डेविने ने गुरुवार को महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड बनाया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के सुपर स्मैश टूर्नामेंट में वेलिंग्टन ब्लेज से खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया। न्यूजीलैंड की कप्तान ने 38 गेंदों पर शतक जमाया जिसमें नौ छक्के और नौ चौके शामिल रहे। उनके इस शतक की मदद से वेलिंग्टन की टीम ने ओटागो स्पार्कस द्वारा रखे गए 129 रनों के लक्ष्य को 8.4 ओवर में हासिल कर लिया।

सोफी ने स्पार्क स्पोर्टस से मैच के बाद कहा, “मैं इस सुबह काफी घबराई हुई थी। जब आपके पास लंबा ब्रेक होता है तो आप थोड़े से घबराए हुए होते हो कि क्या आप वापसी कर सकते हो या नहीं। इसलिए मैदान पर कुछ समय बिताना अच्छा रहा।”

सोफी का शतक न्यूजीलैंड में पुरुष और महिला वर्ग में सबसे तेज शतक भी है। उन्होंने टिम सेइफर्ट के 40 गेंद में बनाए शतक के रिकार्ड को तोड़ा है। सेइफर्ट ने 2017 में माउंट माउंगानुई में नॉर्दन डिस्ट्रिक की तरफ से खेलते हुए आकलैंड के खिलाफ यह शतक जमाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *