भोपाल, 15 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव के मद्देनजर दतिया जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर को भी हटा दिया गया है, उनके स्थान पर गुरुकरण सिंह को पदस्थ किया गया है। इससे पहले दतिया के ही जिलाधिकारी संजय कुमार को हटाया गया था। गृह विभाग द्वारा बुधवार की रात को जारी किए गए आदेश के जरिए दतिया के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर का तबादला सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय के पद पर किया गया है। वहीं राठौर के स्थान पर मुख्यालय से गुरुकरण सिह को पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है।
पुालिस अधीक्षक को बदलने की कार्रवाई विधानसभा उपचुनाव के मददेनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई है। दतिया जिले के भांडेर विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव होने वाले है। इसके चलते पहले यहां के जिलाधिकारी संजय कुमार को हटाया गया।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों भांडेर में आयोजित सभा में कांग्रेस द्वारा कोरोना की गाइडलाइन का पालन न किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर प्रकरण दर्ज किया गया था, वहीं अन्य दलों की सभाओं में भी ऐसा ही होने पर कार्रवाई नहीं हुई। इसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी।