स्पाइसजेट

मुम्बई को माले से जोड़ेगा स्पाइसजेट

नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- स्पाइसजेट ने मुम्बई और मालदीव की राजधानी माले के बीच दो नई सीजनल फ्लाइट्स के परिचालन का ऐलान किया है। मुम्बई और माले के बीच दो सीधी फ्लाइट्स 24 दिसम्बर के बाद चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी। इन उड़ानों का परिचालन भारत और मालदीव के बीच हुए बबल एग्रीमेंट के तहत होगा।

3 जनवरी, 2021 तक फ्लाइट्स का ऑपरेशन मंगलवार और शुक्रवार के अलावा सभी दिन होगा। चार जनवरी, 2021 से फ्लाइट्स हर सोमवार, गुरुवार और रविवार को संचालित होंगी।

एअरलाइन ने इन फ्लाइट्स के लिए बोइंग 737 एअरक्राफ्ट को डिप्लॉय किया है।

माले से मुम्बई आने वाली फ्लाइट के टिकट की कीमत 9501 रुपये और मुम्बई से माले जाने वाली फ्लाइट की कीमत 9012 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *