सैन फ्रांसिस्को, 19 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- स्वीडिश म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पोटिफाई द्वारा रॉयल्टी में अधिकार धारकों को 2,300 करोड़ डॉलर से अधिक का भुगतान किया जाएगा। ये अधिकार धारक डिस्ट्रीब्यूटर्स या रिकॉर्ड लेबल्स होते हैं, जो अपने कमाए गए रॉयल्टीज से कलाकारों को भुगतान करते हैं।
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पोटिफाई पर करीब 870 कलाकारों की सूची को रॉयल्टीज में दस लाख डॉलर या उससे अधिक की राशि मिली है।
कंपनी ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर 12 लाख कलाकार हैं और करीब 15 फीसदी या 184,500 को अपने कैटलॉग से रिकॉर्डिग और पब्लिशिंग रॉयल्टीज का कम से कम 1,000 डॉलर प्राप्त हुआ है। लेकिन चूंकि कलाकारों तक ये भुगतान सीधे तौर पर नहीं पहुंचते हैं, इनके अधिकार धारकों को इनका भुगतान किया जाता है। जो आर्टिस्ट के साथ इनके हुए करार के आधार पर भुगतान करते हैं।