मुंबई, 4 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- देश के शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया। कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 750 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। बांड बाजार से रिटर्न ज्यादा होने की उम्मीदों में शेयर बाजार की तरफ निवेशकों के रुझानों में कमी आई है जिससे वैश्विक बाजार में गिरावट आई है। सेंसेक्स सुबह 9.19 बजे बीते सत्र से 645.42 अंकों यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 50,799.23 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 169.35 अंकों यानी 1.11 फीसदी की नरमी के साथ 15,076.25 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 632.51 अंकों की गिरावट के साथ 50,812.14 पर खुला और 50,50.659.17 तक फिसला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 50,813.69 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 218.85 अंकों की गिरावट के साथ 15,026.75 पर खुला और 15,013.55 तक टूटा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 15,065.20 रहा।
बाजार के जानकार बताते हैं कि बांड यील्ड में इजाफा होने से शेयर बाजार में फिर नरमी देखी जा रही है। वहीं, बीते सत्रों में आई तेजी के बाद मुनाफावसूली का भी दबाव बना हुआ है।