मुंबई, 17 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- देश के शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने फिर नई ऊंचाई को छुआ। सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद आरंभिक कारोबार के दौरान 46,785 तक चढ़ा जो कि अब तक का ऐतिहासिक स्तर है। वहीं निफ्टी भी 13,700 के ऊपर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,721 तक उछला। सुबह 9.57 बजे सेंसक्स बीते सत्र से 118.56 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 46,785.02 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 36.45 अंकों यानी 0.27 फीसदी की बढ़त बनाकर 13,719.15 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूती के साथ 46,774.32 पर खुला और 46,785.02 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 46,627.60 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 13,713.55 पर खुला और 13,720.75 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,673.55 रहा।
जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में मजबूती बनी हुई है।