मुंबई, 30 दिसंबर(युआईटीवी/आईएएनएस)- घरेलू शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से जारी तेजी के बाद बुधवार को शुरूआती कारोबार के दौरान नरमी बनी हुई थी। हालांकि बाजार बढ़त के साथ खुला और प्रमुख संवेदी सूचकांक नई उंचाई तक उछले, लेकिन सेंसेक्स जल्द ही पिछले सत्र से 150 अंक से ज्यादा फिसल गया और निफ्टी में भी कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा था। वैश्विक बाजारों से सकरात्मक संकेत नहीं मिलने के चलते घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी आई।
सेंसेक्स पिछले सत्र से 95.67 अंकों यानी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 47,517.41 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 20.45 अंकों यानी 0.15 फीसदी की नरमी के साथ 13,912.15 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 175.95 अंकों की बढ़त के साथ 47,789.03 पर खुला और 47,807.85 तक उछला जोकि अब तक का रिकॉर्ड उंचा स्तर है। हालांकि विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से सेंसेक्स जल्द ही फिसलकर 47,462.03 पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 48.30 अंकों की बढ़त के साथ 13,980.90 पर खुला और 13,982.90 तक चढ़ा जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है, लेकिन निफ्टी जल्द ही फिसलकर 13,886.75 पर आ गया।
जानकारों के मुताबिक विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और मुनाफावसूली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार में सत्र के आरंभ में कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा था।