मुंबई, 20 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत बुधवार को बढ़त के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 198 अंक उछला। निफ्टी में भी हरे निशान के साथ 14,500 के उपर कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे पिछले सत्र से 77.42 अंकों यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 49,475.71 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 27.10 अंकों यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 14,548.25 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 110.50 अंकों की बढ़त के साथ 49,508.79 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,595.64 तक उछला जबकि निचला स्तर 49,373.68 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 17.15 अंकों की बढ़त के साथ 14,538.30 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,587.10 तक उछला जबकि निचला स्तर 14,517.55 रहा।
जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजार से मिले सकरात्मक संकेतों और घरेलू कंपनियों के अच्छे वित्तीय नतीजों से बाजार में तेजी का रुख है। बाजार की नजर बुंधवार को जारी होने वाले वित्तीय नतीजों पर भी है क्योंकि 30 से ज्यादा कंपनियां चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं।