डबलिन, 13 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- स्टुअर्ट बारनेस को आयरलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम का नया सहायक मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच बनाया गया है। क्रिकेट आयरलैंड ने बारनेस को तीन साल का करार दिया है। वह अब मौजूदा विश्व कप दौर तक टीम के साथ बने रहेंगे।
ग्राहम फोर्ड आयरलैंड के मुख्य कोच हैं। बारनेस इससे पहले समरसेट के साथ काम कर रहे थे।
बारनेस ने इस साल के मध्य में इंग्लैंड के साथ हुई सीरीज में इसी हैसियत से आयरिश टीम के साथ काम किया था और अब दिसम्बर से उन्हें पूर्णकालिक तौर पर यह काम सौंपा जा रहा है।