मुंबई,29 अगस्त (युआईटीवी)- “गदर 2” जहाँ हर जगह गदर मचाए हुए है,वहीं खबर है कि सनी पाजी ने फिल्म की बड़ी सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि गदर 2 की सुपर सक्सेस के बाद सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ा दी है। जिसके बाद अब वो एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रूपए चार्ज करेंगे। जिस पर अब खुद सनी देओल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक चैनल को दिए साक्षात्कार में सनी पाजी ने कहा कि “मैं फिलहाल “गदर 2″ की सफलता को एन्जॉय कर रहा हूँ। पैसों का मामला व्यक्तिगत होता है। कोई भी इंसान अपनी कमाई के बारे में ठीक-ठीक कुछ नहीं बताता। यहाँ तक की अपने करीबी लोगों को भी नहीं। दूसरी बात मैं अगली फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज करूँगा,ये फिल्म साइन करते वक़्त ही तय करूँगा।”
सनी पाजी यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि “मुझे अपनी कीमत पता है। अपने सबसे कमजोर दौर में भी मैंने अपनी फीस को लेकर कोई समझौता नहीं किया है। इसके अलावा मैं समझदार इंसान हूँ। मैं जानता हूँ कि आज सनी देओल को एक अलग नजरिए से देख जा रहा है। मगर मैं तो वही हूँ ,जो मैं था। लोगों का नजरिया बदल गया है। मेरे लिए मेरा परिवार मेरी सबसे बड़ी संपत्ति है और क्या चाहिए !”
सनी देओल का ये बयान अब खूब वायरल हो रहा है और इनकी बात से ये साफ़ है कि तारा सिंह अपनी फीस को लेकर कोई समझौता नहीं करते हैं।