लॉस एंजेलिस, 13 सितंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों संग निरंतर जुड़ी रहती हैं और अपनी निजी जिंदगी के बारे में उनसे काफी कुछ साझा करती रहती हैं। हाल ही में सनी ने अपने पति डैनियल संग आफ्टरनून डेट पर जाने की जानकारी दी।
सनी ने इंस्टाग्राम पर पति संग अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें डैनियल ब्लैक टी-शर्ट, बेसबॉल कैप और मास्क के साथ नजर आ रहे हैं, वहीं सनी को इसमें मिड-नाइट ब्लू ड्रेस के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।
तस्वीर को कैप्शन देते हुए सनी ने लिखा, “पति के साथ आफ्टरनून डेट।”
सनी फिलहाल अपने परिवार संग अमेरिका में रही हैं। वह देश में लॉकडाउन के बीच में ही वहां के लिए रवाना हो गई थीं, क्योंकि उनका मानना था कि वह भारत से ज्यादा अमेरिका में सुरक्षित रहेंगी।