नई दिल्ली, 13 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुशील चंद्र को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है। सुशील चंद्र मंगलवार को पदभार संभालेंगे। उन्हें वरिष्ठता के आधार पर इस पद पर नियुक्ति मिली है। सुशील चंद्रा, निवर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का स्थान लेंगे। सुशील चंद्र भारतीय निर्वाचन आयोग में सबसे वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त थे। वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील अरोड़ा के 12 अप्रैल 2021 को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद से मुक्त होने के बाद 13 अप्रैल 2021 को सुशील चंद्र मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस संबंध में विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी कर दी गई है।