चेन्नई, 13 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)| तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। इसकी जानकारी आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को दी। केंद्र ने कहा है कि पश्चिमी हवाओं के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल के कई इलाकों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
हालांकि, अगले कुछ दिनों तक तमिलनाडु में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है। कुछ जगहों पर तापमान में सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि भी दर्ज की जा सकती है। चेन्नई और इसके उपनगरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।