Tabrez Khan

‘छोटी सरदारनी’ में तरबेज खान के किरदार का हुआ अंत

मुंबई , 29 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- टेलीविजन शो ‘छोटी सरदारनी’ में अभिनेता तरबेज खान के किरदार का अंत हो गया है। अभिनेता का कहना है कि वह इस बात से खुश हैं कि निमार्ताओं ने उनके किरदार का अंत बिल्कुल सही समय पर किया है क्योंकि वह एक ऐसे शो का हिस्सा बनना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते, जहां उनके किरदार के होने का कोई मतलब नहीं रह जाता।

अभिनेता ने कहा, “शो में मेरे किरदार छोटा था और मैं खुश हूं कि यह खत्म हो गया है। मैं महज काम में व्यस्त रहने के इरादे से किसी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता।”

अतरबेज का कहना है कि उन्हें किसी ऐसी चीज की तलाश है, जिससे उन्हें अपनी अभिनय क्षमता को सुधारने में मदद मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *