इंडियन वेल्स, 12 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस के डेनियल मेदवेदेव ने 27 वीं सीड सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच को 6-2, 7-6(1) से हराकर मंगलवार को यहां बीएनपी परिबास ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया। रुसी खिलाड़ी ने ठंड और अनुकूल वातावरण नहीं होने के बावजूद इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन किया। विश्व के नंबर दो खिलाड़ी का उत्तरी अमेरिकी धरती पर पिछले 19 में से यह 18वीं जीत थी।
मेदवेदेव का अगले दौर में सामना 23वीं सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमीत्रोव से होगा।
रूसी खिलाड़ी ने पहली सर्विस से 70 फीसदी अंक लिए और 28 विनर्स लगाए जबकि 16 भूलें की। मेदवेदेव की इस सीजन में 50वीं जीत है। क्राजिनोविच ने 90 मिनट तक चले इस मुकबाले में 15 विनर्स लगाए और 20 बेजां भूलें की।
क्राजिनोविच हमेशा से मेदवेदेव के लिए कठिन चुनौती रहे हैं। दो साल पहले 113वीं रैंक के क्वालीफायर के तौर पर उन्होंने इंडियन वेल्स में मेदवेदेव को सीधे सेटों में हराकर चौथे दौर में जगह बनाई थी।