हैम्बर्ग (जर्मनी), 26 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- स्टेफानोस सितसिपास ने डुसेन लाजोविच को हराकर यहां जारी हैम्बर्ग यूरोपियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, सितसिपास 16 महीने में पहली बार किसी क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
वल्र्ड नंबर-6 सितसिपास पहले सेट टाईब्रेकर में 3-5 से पीछे थे लेकिन फिर उन्होंने लगातार चार अंक लेते हुए उन्होंने 7-6 (5), 6-2 से जीत अपने नाम कर ली।
सेमीफाइनल में सितसिपास का सामना चिली के क्रिस्टियन गेरीन से होगा। गेरीन 2020 में क्ले कोर्ट पर दो खिताब जीत चुके हैं।
गेरीन ने एक अन्य मुकाबले में कजाखिस्तान के अलेक्जेंडर 3-6, 6-4, 6-4 से मात दी।