नई दिल्ली, 7 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारत के सुमित नागल इटली के कगलिआरी में चल रहे एटीपी 250 सरदेग्ना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के शुरूआती राउंड में हारकर बाहर हो गए हैं।
नागल को इस मुकाबले में स्लोवाकिया के क्वालीफायर जोजेफ कोवालिक के हाथों 6-3, 1-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।
नागल ने क्वालीफाइंग के दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह विश्वास के साथ मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे।
136वीं रैंकिंग के नागल ने क्वालीफायर्स के दूसरे राउंड में फ्रांस के मैक्सिमे जैनविएर को 6-2, 6-1 से हराया था।
नागल को पिछले महीने अर्जेटीना ओपन की फॉर्म बरकरार रखने की उम्मीद थी जहां उन्होंने विश्व के नंबर-22 खिलाड़ी चिली के क्रिस्टियन गैरिन को मात दी थी।
हालांकि उन्हें बाद में पांचवीं सीड स्पेन के एलबर्ट रामोस विनोलास से हार का सामना करना पड़ा था।
23 वर्षीय नागल ने 2019 में यूएस ओपन से ग्रैंड स्लैम में डेब्यू किया था और उन्हें 2020 यूएस ओपन में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में जीत हासिल हुई थी। इस साल हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें वाइल्ड कार्ड के तौर पर प्रवेश दिया गया था।