Rithvik Dhanjani

मीडिया से डर नहीं लगता : रित्विक धनजानी

मुंबई, 16 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- अभिनेता रित्विक धनजानी का कहना है कि अभिनेता बनने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कई अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाने का मौका मिलता है। उनका कहना है कि वह इंडस्ट्री को लेकर कुछ भी नहीं बदलना चाहेंगे क्योंकि उन्हें इसकी हर एक चीज से लगाव है। रित्विक ने आईएएनएस को बताया, “सबसे अच्छी बात यह है कि कैमरे के सामने कई अलग-अलग तरह की जिंदगियों को जीने का मौका मिलता है। यह बेहद रोमांचक है। मैं कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगा और न ही मुझे किसी बात का कोई खेद है। अगर मैं किसी एक भी चीज को बदलता हूं, तो आज मैं जो हूं वह बन नहीं पाता।”

रित्विक का यह भी कहना है कि उन्हें लोगों की नजरों में बने रहने से भी कोई परेशानी नहीं है।

वह कहते हैं, “मीडिया की निगाहों से क्यों डरूं? मीडिया का मुझे भरपूर साथ मिला है। इनके द्वारा मेरे पर्सनल और प्राइवेट स्पेस के प्रति समझदारी बरती गई है। उन्होंने एक दायरे का हमेशा से ख्याल रखा है। मुझे किसी भी चीज से कोई परेशानी नहीं है।”

रित्विक फिलहाल रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर : चैप्टर 4’ की मेजबानी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *