वाशिंगटन, 23 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- संक्रामक रोग विशेषज्ञ अमेरिका में फैल रहे वेरिएंट ओमिक्रॉन के और भी ज्यादा संक्रामक वेरिएंट पर कड़ी नजर रख रहे हैं, जिससे देश में सामान्य स्थिति में नहीं लौटने की चिंता बढ़ गई है। ये जानकारी एक मीडिया की रिपोर्ट से सामने आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि बीए.2 के रूप में जाना जाने वाला वायरस अत्यधिक संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉन का एक प्रकार है जो 30 प्रतिशत अधिक आसानी से फैल रहा है।
बीए.2 ने दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों में मूल ओमिक्रॉन स्ट्रेन को पीछे कर दिया है और यहां तक कि डेनमार्क में मामलों में उछाल का कारण ये वेरिएंट बना है।
रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं ने आगाह किया कि अमेरिका में भी ऐसा ही हो सकता है, जिससे आशंका है कि आने वाले समय में ये तेजी से फैले।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, बुधवार की सुबह तक, दुनिया के सबसे ज्यादा 78,642,385 मामलों और 938,938 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।