यशस्वी जायसवाल

जायसवाल की तारीफ करने पर बेन डकेट पर नासिर हुसैन ने निशाना साधा

नई दिल्ली,21 फरवरी (युआईटीवी)- यशस्वी जायसवाल की तारीफ़ करने पर बेन डकेट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने निशाना साधा है। भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आक्रामक रुख पर बेन डकेट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि इंग्लैंड की बैज़बॉल रणनीति से यशस्वी जायसवाल का आक्रामक पारी प्रभावित था।

भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया,जहाँ जायसवाल ने शानदार नाबाद दोहरा शतक जमाया। मौजूदा श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को भारत ने 434 रन से करारी शिकस्त दी।

इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट ने जायसवाल के शतक के लिए प्रशंसा तो की,साथ ही उन्होंने कहा कि आप जब इस तरह विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखते हैं,तो ऐसा लगता है कि इसका कुछ श्रेय हमें (इंग्लैंड को) लेना चाहिए।

डकेट की टिप्पणी पर नासिर हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि,इंग्लैंड की रणनीति के किसी प्रभाव के वजह से जायसवाल ने सफलता हासिल नहीं की है,बल्कि उनको यह सफलता कड़ी मेहनत और आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों में मिले अनुभव से मिला है।

जायसवाल ने इस श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक इस श्रृंखला में सबसे अधिक रन उन्होंने ही बनाए हैं। उन्होंने कुल 545 रन 80 से अधिक की स्ट्राइक रेट और 109 के औसत से बनाए हैं ।

नासिर हुसैन
नासिर हुसैन

नासिर हुसैन ने श्रृंखला में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए टीम को अपनी गलतियों का विश्लेषण करने की सलाह दी है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम से नासिर हुसैन ने आग्रह किया है कि वे चौथे टेस्ट से पहले जरुरी समायोजन करने पर ध्यान दे। पाँच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं,जिसमें भारत ने लगातार दो मैच जीत कर श्रृंखला में 2 -1 की बढ़त हासिल कर ली है।

पाँच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच राँची में खेला जाएगा,जहाँ लगातार हार के बाद इंग्लैंड की टीम वापसी करने के लक्ष्य के साथ खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। मेजबान भारत के खिलाफ इंग्लैंड इस मैच को जीत कर श्रृंखला में वापसी करना चाहेगा और इंग्लैंड के पास श्रृंखला बराबर करने का यह आखिरी मौका होगा। वहीं भारत इस मैच को जीत कर सीरीज पर कब्ज़ा जमाना चाहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *