हेलिकॉप्टर

मलेशिया में दो सैन्य हेलिकॉप्टर हवा में टकराए,10 लोगों की हुई मौत

कुआलालंपुर,23 अप्रैल (युआईटीवी)- मलेशिया में मई में होने वाले नौसेना के एक समारोह के लिए अभ्यास किया जा रहा था। रॉयल मलेशिया नेवी के दो हेलिकॉप्टर इस अभ्यास के दौरान हवा में टकरा गए,जिसमें दस लोगों की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार सुबह मलेशिया के पेराक राज्य में हुई। रॉयल मलेशियन नेवी सेलिब्रेशन के लिए मलेशियाई नौसेना के दोनों हेलिकॉप्टर अभ्यास कर रहे थे।

ये दोनों हेलिकॉप्टर फेनेक एम502-6 और एचओएम एम503-3 थे। क्रैश होने के बाद एक हेलिकॉप्टर स्टेडियम की सीढ़ियों पर जा गिरा,जबकि दूसरा हेलिकॉप्टर स्विमिंग पूल में जा गिरा।

इस घटना पर मलेशियाई नौसेना ने बयान जारी कर कहा कि तीन से पाँच मई के बीच नेवी की 90वीं वर्षगांठ के लिए होने वाली सैन्य परेड हेतु ये हेलिकॉप्टर अभ्यास कर रहे थे। नेवी ने इस घटना में दस लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

एक संक्षिप्त बयान में रॉयल मलेशियाई नौसेना ने कहा कि यह हादसा फ्लाईपास्ट रिहर्सल के दौरान स्थानीय समयानुसार सुबह 9.32 बजे लुमुट रॉयल मलेशियाई नौसेना बेस पर हुई। मलेशियाई नेवी ने बताया कि मारे गए सभी लोग नेवी के क्रू मेंबर्स थे।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कम-से-कम 10 क्रू मेंबर दोनों हेलीकॉप्टरों में सवार थे और दोनों हेलीकॉप्टरों के टकराकर क्रैश हो जाने से उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक,जहाँ सात कर्मी एक हेलीकॉप्टर में सवार थे,तो वहीं तीन कर्मी दूसरे हेलीकॉप्टर में सवार थे।

बयान में आगे कहा गया है कि,घटनास्थल पर ही सभी पीड़ितों की मौत हो गई और शवों को शिनाख्त के लिए लुमुट एयरबेस हॉस्पिटल भेजा गया है।

जनता से आग्रह किया गया है कि वे पीड़ितों के वीडियो और तस्वीरें न ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *