नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| दिल्ली के सागरपुर इलाके में शुक्रवार दोपहर लगी आग में कमरे में फंसे 5 और 6 साल की उम्र के दो भाइयों की मौत हो गई। इसकी जानकारी दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने दी। शुक्रवार को सागरपुर के पी ब्लॉक में एक घर में आग लगने के बारे में अग्निशमन विभाग को लगभग 2.44 बजे फोन आया, जिसके बाद तत्काल मौके पर फायर टेंडर भेजे गए। हालांकि, कमरे के अंदर फंसे दो बच्चों की मौत हो गई। अग्निशमन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।
पीड़ित के पड़ोसी मोहम्मद जकीउद्दीन ने कहा, “परिवार ग्राउंड फ्लोर पर किराए पर कमरे में रह रहा था। कमरे का उपयोग रबर के गोदाम के रूप में भी किया जाता था, जिसमें फंसे दोनों बच्चों को मौत हो गई।”
डीसीपी दक्षिण पश्चिम इन्जीत प्रताप सिंह ने कहा, “दोनों बच्चों को पास के शकुंतला अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां पर्याप्त आवश्यक विशेषज्ञता न होने के कारण उन्हें डीडीयू अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की मौत दम घुटने के कारण हुई है। “